रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलने के साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के सभी मंडलों में अनारक्षित रेल सेवा को शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में जोधपुर मंडल के सीमांत जिले बाड़मेर को अपनी पुरानी डेमू रेल के दर्शन हो सकेंगे। मंडल द्वारा रेलवे को भेजे गए प्रस्ताव में बाड़मेर से जोधपुर डेमू भी सम्मिलित की गई जिसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के साथ ही जोधपुर मंडल ने नए ट्रेन नंबर और समय सारणी को जारी कर दिया है। जिसे आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं। इसी प्रकार की न्यूज पाने के लिए हमें यूट्यूब/फेसबुक/ट्विटर पर सब्सक्राइब और फॉलो करें। ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं। इस रेल के संचालन की जानकारी निम्न प्रकार है। 04839/04840 जोधपुर बाड़मेर जोधपुर डेमू स्पेशल रेल सेवा का संचालन जोधपुर से 3 मार्च 13.50 बजे और बाड़मेर से 4 मार्च 09.15 बजे से किया जा रहा है। यात्रा के लिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं होगी हालांकि कोविड नियमो की पालना सुनिश्चित करें। गाड़ी में 8/12 डिब्बों की सुविधा मिलेगी। गाड़ी संख्या 04839 जोधपुर से दोपहर 13.50 बजे प्रस्थान कर सांय 16.05 बजे बालोतरा तथा 1...
बाड़मेर से चलकर यशवन्तपुर जाने वाली ट्रेन का साबरमती से ठहराव हटाया गया गाड़ी संख्या 04806/04805 बाड़मेर यशवन्तपुर बाड़मेर एसी एक्सप्रेस में किया गया बदलाव बाड़मेर/अहमदाबाद 30 दिसम्बर 2020 को उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा फेसबुक और ट्विटर पोस्ट के जरिये बाड़मेर यशवन्तपुर एसी एक्सप्रेस के ठहराव में परिवर्तन की जानकारी दी| रेलवे की पोस्ट में कहा गया की गाडी संख्या 04806/04805 अब दोनों दिशाओं की यात्रा में अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन पर ठहराव नहीं करेंगी| साथ ही इस ट्रेन के यात्रा समय में भी परिवर्तन किया गया है| अधिक जानकारी के लिए इस न्यूज़ को देखें - यहाँ क्लिक करें आपकी जानकारी ले लिए बता दें की गाडी संख्या 04806 BARMER-YPR AC EXPRESS गुरूवार को बाड़मेर से चल कर शुक्रवार सुबह 06:49 बजे साबरमती स्टेशन पहुँचती थी, वहीं वापसी में ये ट्रेन मंगलवार को शाम 19:03 बजे साबरमती से चलकर बुधवार सुबह 04:40 बजे बाड़मेर पहुँचती है| अब इसका साबरमती जंक्शन पर ठहराव हटा दिया गया है लेकिन इससे इस गाड़ी के बाड़मेर से चलने और बाड़मेर पहुँचने के समय में कोई अंतर नही आया है| गाडी की पूर्ण समय सरणी दे...