सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हावड़ा से बाड़मेर त्यौहार स्पेशल के संचालन के आदेश जारी।

हावड़ा से बाड़मेर त्यौहार स्पेशल के संचालन के आदेश जारी।

02323/02324 - Barmer Howrah Superfast Special Train Operated Successfully

    बाड़मेर से रतनगढ़, दिल्ली के रास्ते हावड़ा के लिए पूजा स्पेशल त्यौहारी रेल चलाने को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी। इस ट्रेन के संचालन से बाड़मेर जोधपुर रतनगढ़ दिल्ली कानपुर प्रयागराज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जुड़ाव हो जाएगा साथ ही इस त्यौहारी सीजन में यात्रियों को उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर यात्रा करने कि सुविधा भी मिलेगी।


    गाड़ी संख्या 02323/02324 हावड़ा बाड़मेर हावड़ा सुपरफास्ट रेल 6 नवंबर को हावड़ा से चलकर 8 नवंबर 2020 को सुबह बाड़मेर पहुंची।
    वापसी में ये गाड़ी 11 नवंबर 2020 को शाम 3 बजे बाड़मेर से हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। स्पेशल त्यौहारी रेल के रूप में इसे साप्ताहिक रेल के रूप में चलाया गया है।


Barmer Howrah Superfast Special Passing Near Balotra Railway Station

हावड़ा से बाड़मेर त्यौहार स्पेशल के संचालन के आदेश जारी।
02323/02324 - Barmer Howrah Superfast Special Train Operated Successfully

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलों के नियमित संचालन शुरू होने पर ये रेल बाड़मेर हावड़ा के बीच सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी जिससे जोधपुर हावड़ा के बीकानेर हावड़ा के साथ हुए बंटवारे से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके और जोधपुर से हावड़ा की रेल सप्ताह में 6 दिन जोड़ी जा सके।

    सालों के परिश्रम के बाद आखिर बाड़मेर को दिल्ली के लिए नए रास्ते से रेल मिल सकी है, इस ट्रेन को मांग डेगाना - रतनगढ़ खंड के निवासियों द्वारा सालों से रेलवे के सामने रखी जा रही थी। आखिर 2020 के अंत में ये रेल बाड़मेर पहुंच ही गई।
    कोरोना काल से पूर्व ये रेल दिल्ली के आनंद विहार से हावड़ा के मध्य सप्ताह में 2 दिन संचालित कि जा रही थी जिसे दिल्ली, रेवाड़ी, सादुलपुर, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, जोधपुर, समदड़ी, बालोतरा के रास्ते बाड़मेर तक बढ़ा दी गई है।
    इस ट्रेन में एलएचबी रैक दिया गया है जिससे इसमें यात्रा का अनुभव अधिक आरामदायक और सुरक्षित है। साथ ही दिल्ली से हावड़ा के मध्य रेल की अधिकतम गति 130किमी प्रति घंटा तक दी गई है, जो यात्रा के समय को कम के देती है।

हावड़ा से बाड़मेर त्यौहार स्पेशल के संचालन के आदेश जारी।
02323/02324 - Barmer Howrah Superfast Special Train Operated Successfully

- समय सारणी -


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मालानी एक्सप्रेस अब दिल्ली के रास्ते जम्मूतवी तक जाएगी

मालानी एक्सप्रेस अब दिल्ली के रास्ते जम्मूतवी तक जाएगी जी हाँ, आपने सही पढ़ा है। बालोतरा| बाड़मेर, जैसलमेर से चलकर जोधपुर के रास्ते दिल्ली जाने वाली मालानी/रूणिचा एक्सप्रेस अब उत्तर रेल्वे द्वारा शालीमार एक्सप्रेस के साथ मर्ज किए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बाड़मेर रेलवे स्टेशन Malani Express (Barmer-Delhi) आप की जानकारी के लिए बता देें कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र को राज्य एवं देश की राजधानी से जोड़ने वाली मालानी/रुणिचा एक्सप्रेस बाड़मेर, बालोतरा, समदडी / जैसलमेर, पोकरण, रामदेवरा, फलोदी आदि स्थानों को जोधपुर के रस्ते जयपुर, गुरुग्राम के रास्ते पुरानी दिल्ली से जोडती है| वहीँ इसकी जोड़ीदार रेल शालीमार एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली को गाज़ियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, अम्बाला, लुधियाना, जलंधर, पठानकोट के रस्ते जम्मूतवी को जोडती है|     कोरोना काल से पुर्व ही इस ट्रेन के पारंपरिक ICF रैक को LHB रैक में बदलने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी थी जिसके अंतर्गत बाड़मेर से दिल्ली मालानी एक्सप्रेस के स्थान पर जोधपुर दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट को बाड़मेर तक बढाने और रुणिचा एक्सप्रेस को LHB रैक ...