मालानी एक्सप्रेस अब दिल्ली के रास्ते जम्मूतवी तक जाएगी
जी हाँ, आपने सही पढ़ा है।
बालोतरा| बाड़मेर, जैसलमेर से चलकर जोधपुर के रास्ते दिल्ली जाने वाली मालानी/रूणिचा एक्सप्रेस अब उत्तर रेल्वे द्वारा शालीमार एक्सप्रेस के साथ मर्ज किए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
आप की जानकारी के लिए बता देें कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र को राज्य एवं देश की राजधानी से जोड़ने वाली मालानी/रुणिचा एक्सप्रेस बाड़मेर, बालोतरा, समदडी / जैसलमेर, पोकरण, रामदेवरा, फलोदी आदि स्थानों को जोधपुर के रस्ते जयपुर, गुरुग्राम के रास्ते पुरानी दिल्ली से जोडती है| वहीँ इसकी जोड़ीदार रेल शालीमार एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली को गाज़ियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, अम्बाला, लुधियाना, जलंधर, पठानकोट के रस्ते जम्मूतवी को जोडती है|
कोरोना काल से पुर्व ही इस ट्रेन के पारंपरिक ICF रैक को LHB रैक में बदलने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी थी जिसके अंतर्गत बाड़मेर से दिल्ली मालानी एक्सप्रेस के स्थान पर जोधपुर दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट को बाड़मेर तक बढाने और रुणिचा एक्सप्रेस को LHB रैक के साथ पूरी तरह जैसलमेर से दिल्ली के बीच चलाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया|
लेकिन जागरूकता की कमी और छुटभय्ये नेताओं और भ्रमित समाचारों ने इस प्रस्ताव को जनता में गुमराह किया और जनता तक सही जानकारी पहुँच पाने के कारण विरोध प्रदर्शन शुरू कर रेलवे पर दबाव बनाया गया और इस प्रस्ताव को निरस्त करवा दिया गया| रेलवे की कार्यप्रणाली में ये ICF रैक अब रेलवेज द्वारा हटाये जाकर LHB रैक ही चलाने का निर्णय लिया गया है अतः अब मालानी और रुणिचा एक्सप्रेस ट्रेनों के सञ्चालन के दिनों का बंटवारा किया जाना तय किया गया|
इस संबंध में पूरा वीडियो यहां दिया गया है - क्लिक करके फ्री में देखें
अब आगे क्या -
अब जब कोरोना काल में रेलवे समय का सदुपयोग कर आपदा को अवसर में बदलने का प्रयास कर रहा है तो कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे इनमें से एक है जीरो आधारित समय सारणी।
इसी जीरो आधारित समय सारणी के चलते मालानी और रुणिचा एक्सप्रेस को इसकी जोड़ीदार रेल शालीमार एक्सप्रेस के साथ मर्ज करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के साथ ही बाड़मेर और जैसलमेर अब सीधे उत्तरी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से जुड़ जाएंगे और यात्रियों को दिल्ली से जम्मूतवी तक के स्टेशन से सीधा जुड़ाव भी मिल सकेगा।
इस मर्ज के कारण मालानी/रुणिचा एक्सप्रेस के संचालन के समय में भी बदलाव आएगा और इससे यात्रियों को थोड़ी अखर हो सकती है क्योंकि आमं परिवर्तन के समय से ही ये रेलगाड़ियां अपने इसी पारंपरिक समय से चलती रहीं हैं।
शालीमार एक्सप्रेस का दिल्ली से जम्मूतवी की ओर प्रस्थान समय 16:10 का है जबकि मालानी/रुणिचा एक्सप्रेस का बाड़मेर/जैसलमेर से दिल्ली पहुंचने का समय 11:15 का है। लेकिन मर्ज के बाद ये 5 घंटे का अंतराल समाप्त किया जाएगा तथा रुणिचा/मालानी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन कर दिल्ली पहुंचने का समय 16:50 बजे का किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रकार ये ट्रेन अपने शुरू के स्टेशन से 5 घंटे देरी से खुलेगी।
इसी प्रकार वापसी में शालीमार एक्सप्रेस 10:30 बजे दिल्ली पहुंचती है और मालनी/रुणिचा एक्सप्रेस 17:35 बजे जैसलमेर/बाड़मेर के लिए रवाना होती है। इस समय में भी बदलाव किए जाकर दिल्ली से निकलने का समय 10:50 बजे किया जाना प्रस्तावित है।
प्रस्ताव की फोटो नीचे संलग्न है -
उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी।
इसी प्रकार की रेल से जुड़ी सही एवं सटीक खबरों के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं
धन्यवाद!

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें