सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बाड़मेर से चलेगी ये डेमू कोविड स्पेशल (अनारक्षित एक्सप्रेस)

रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलने के साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के सभी मंडलों में अनारक्षित रेल सेवा को शुरू करने की कवायद तेज हो गई है।

इसी क्रम में जोधपुर मंडल के सीमांत जिले बाड़मेर को अपनी पुरानी डेमू रेल के दर्शन हो सकेंगे।
मंडल द्वारा रेलवे को भेजे गए प्रस्ताव में बाड़मेर से जोधपुर डेमू भी सम्मिलित की गई जिसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के साथ ही जोधपुर मंडल ने नए ट्रेन नंबर और समय सारणी को जारी कर दिया है।
जिसे आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं।

इसी प्रकार की न्यूज पाने के लिए हमें यूट्यूब/फेसबुक/ट्विटर पर सब्सक्राइब और फॉलो करें।
ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं।

इस रेल के संचालन की जानकारी निम्न प्रकार है।

04839/04840 जोधपुर बाड़मेर जोधपुर डेमू स्पेशल रेल सेवा का संचालन जोधपुर से 3 मार्च 13.50 बजे और बाड़मेर से 4 मार्च 09.15 बजे से किया जा रहा है।
यात्रा के लिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं होगी हालांकि कोविड नियमो की पालना सुनिश्चित करें।
गाड़ी में 8/12 डिब्बों की सुविधा मिलेगी।

गाड़ी संख्या 04839 जोधपुर से दोपहर 13.50 बजे प्रस्थान कर सांय 16.05 बजे बालोतरा तथा 18.20 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04840 बाड़मेर से सुबह 4.50 बजे चलकर 6.41 बजे बालोतरा तथा 9.15 बजे जोधपुर पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

इस गाड़ी का संचालन दैनिक किया जायेगा।

यात्री स्टेशन अथवा रेलवे के UTS Mobile Application से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

नोट - कोविड स्पेशल होने के कारण सभी प्रकार की रियायतें निष्क्रिय रहेंगी तथा केवल एक्सप्रेस श्रेणी के टिकट ही मान्य होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मालानी एक्सप्रेस अब दिल्ली के रास्ते जम्मूतवी तक जाएगी

मालानी एक्सप्रेस अब दिल्ली के रास्ते जम्मूतवी तक जाएगी जी हाँ, आपने सही पढ़ा है। बालोतरा| बाड़मेर, जैसलमेर से चलकर जोधपुर के रास्ते दिल्ली जाने वाली मालानी/रूणिचा एक्सप्रेस अब उत्तर रेल्वे द्वारा शालीमार एक्सप्रेस के साथ मर्ज किए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बाड़मेर रेलवे स्टेशन Malani Express (Barmer-Delhi) आप की जानकारी के लिए बता देें कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र को राज्य एवं देश की राजधानी से जोड़ने वाली मालानी/रुणिचा एक्सप्रेस बाड़मेर, बालोतरा, समदडी / जैसलमेर, पोकरण, रामदेवरा, फलोदी आदि स्थानों को जोधपुर के रस्ते जयपुर, गुरुग्राम के रास्ते पुरानी दिल्ली से जोडती है| वहीँ इसकी जोड़ीदार रेल शालीमार एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली को गाज़ियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, अम्बाला, लुधियाना, जलंधर, पठानकोट के रस्ते जम्मूतवी को जोडती है|     कोरोना काल से पुर्व ही इस ट्रेन के पारंपरिक ICF रैक को LHB रैक में बदलने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी थी जिसके अंतर्गत बाड़मेर से दिल्ली मालानी एक्सप्रेस के स्थान पर जोधपुर दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट को बाड़मेर तक बढाने और रुणिचा एक्सप्रेस को LHB रैक ...