बाड़मेर से चलकर यशवन्तपुर जाने वाली ट्रेन का साबरमती से ठहराव हटाया गया
गाड़ी संख्या 04806/04805 बाड़मेर यशवन्तपुर बाड़मेर एसी एक्सप्रेस में किया गया बदलाव
बाड़मेर/अहमदाबाद
30 दिसम्बर 2020 को उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा फेसबुक और ट्विटर पोस्ट के जरिये बाड़मेर यशवन्तपुर एसी एक्सप्रेस के ठहराव में परिवर्तन की जानकारी दी|
रेलवे की पोस्ट में कहा गया की गाडी संख्या 04806/04805 अब दोनों दिशाओं की यात्रा में अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन पर ठहराव नहीं करेंगी| साथ ही इस ट्रेन के यात्रा समय में भी परिवर्तन किया गया है|
अधिक जानकारी के लिए इस न्यूज़ को देखें - यहाँ क्लिक करें
आपकी जानकारी ले लिए बता दें की गाडी संख्या 04806 BARMER-YPR AC EXPRESS गुरूवार को बाड़मेर से चल कर शुक्रवार सुबह 06:49 बजे साबरमती स्टेशन पहुँचती थी, वहीं वापसी में ये ट्रेन मंगलवार को शाम 19:03 बजे साबरमती से चलकर बुधवार सुबह 04:40 बजे बाड़मेर पहुँचती है|
अब इसका साबरमती जंक्शन पर ठहराव हटा दिया गया है लेकिन इससे इस गाड़ी के बाड़मेर से चलने और बाड़मेर पहुँचने के समय में कोई अंतर नही आया है|
गाडी की पूर्ण समय सरणी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें|

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें