सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

साबरमती नहीं रुकेगी अब ये ट्रेन

 बाड़मेर से चलकर यशवन्तपुर जाने वाली ट्रेन का साबरमती से ठहराव हटाया गया

गाड़ी संख्या 04806/04805 बाड़मेर यशवन्तपुर बाड़मेर एसी एक्सप्रेस में किया गया बदलाव

बाड़मेर/अहमदाबाद

30 दिसम्बर 2020 को उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा फेसबुक और ट्विटर पोस्ट के जरिये बाड़मेर यशवन्तपुर एसी एक्सप्रेस के ठहराव में परिवर्तन की जानकारी दी|

साबरमती नहीं रुकेगी अब ये ट्रेन


रेलवे की पोस्ट में कहा गया की गाडी संख्या 04806/04805 अब दोनों दिशाओं की यात्रा में अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन पर ठहराव नहीं करेंगी| साथ ही इस ट्रेन के यात्रा समय में भी परिवर्तन किया गया है| 

अधिक जानकारी के लिए इस न्यूज़ को देखें - यहाँ क्लिक करें

आपकी जानकारी ले लिए बता दें की गाडी संख्या 04806 BARMER-YPR AC EXPRESS गुरूवार को बाड़मेर से चल कर शुक्रवार सुबह 06:49 बजे साबरमती स्टेशन पहुँचती थी, वहीं वापसी में ये ट्रेन मंगलवार को शाम 19:03 बजे साबरमती से चलकर बुधवार सुबह 04:40 बजे बाड़मेर पहुँचती है| 

अब इसका साबरमती जंक्शन पर ठहराव हटा दिया गया है लेकिन इससे इस गाड़ी के बाड़मेर से चलने और बाड़मेर पहुँचने के समय में कोई अंतर नही आया है| 

गाडी की पूर्ण समय सरणी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मालानी एक्सप्रेस अब दिल्ली के रास्ते जम्मूतवी तक जाएगी

मालानी एक्सप्रेस अब दिल्ली के रास्ते जम्मूतवी तक जाएगी जी हाँ, आपने सही पढ़ा है। बालोतरा| बाड़मेर, जैसलमेर से चलकर जोधपुर के रास्ते दिल्ली जाने वाली मालानी/रूणिचा एक्सप्रेस अब उत्तर रेल्वे द्वारा शालीमार एक्सप्रेस के साथ मर्ज किए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बाड़मेर रेलवे स्टेशन Malani Express (Barmer-Delhi) आप की जानकारी के लिए बता देें कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र को राज्य एवं देश की राजधानी से जोड़ने वाली मालानी/रुणिचा एक्सप्रेस बाड़मेर, बालोतरा, समदडी / जैसलमेर, पोकरण, रामदेवरा, फलोदी आदि स्थानों को जोधपुर के रस्ते जयपुर, गुरुग्राम के रास्ते पुरानी दिल्ली से जोडती है| वहीँ इसकी जोड़ीदार रेल शालीमार एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली को गाज़ियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, अम्बाला, लुधियाना, जलंधर, पठानकोट के रस्ते जम्मूतवी को जोडती है|     कोरोना काल से पुर्व ही इस ट्रेन के पारंपरिक ICF रैक को LHB रैक में बदलने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी थी जिसके अंतर्गत बाड़मेर से दिल्ली मालानी एक्सप्रेस के स्थान पर जोधपुर दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट को बाड़मेर तक बढाने और रुणिचा एक्सप्रेस को LHB रैक ...