रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलने के साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के सभी मंडलों में अनारक्षित रेल सेवा को शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में जोधपुर मंडल के सीमांत जिले बाड़मेर को अपनी पुरानी डेमू रेल के दर्शन हो सकेंगे। मंडल द्वारा रेलवे को भेजे गए प्रस्ताव में बाड़मेर से जोधपुर डेमू भी सम्मिलित की गई जिसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के साथ ही जोधपुर मंडल ने नए ट्रेन नंबर और समय सारणी को जारी कर दिया है। जिसे आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं। इसी प्रकार की न्यूज पाने के लिए हमें यूट्यूब/फेसबुक/ट्विटर पर सब्सक्राइब और फॉलो करें। ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं। इस रेल के संचालन की जानकारी निम्न प्रकार है। 04839/04840 जोधपुर बाड़मेर जोधपुर डेमू स्पेशल रेल सेवा का संचालन जोधपुर से 3 मार्च 13.50 बजे और बाड़मेर से 4 मार्च 09.15 बजे से किया जा रहा है। यात्रा के लिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं होगी हालांकि कोविड नियमो की पालना सुनिश्चित करें। गाड़ी में 8/12 डिब्बों की सुविधा मिलेगी। गाड़ी संख्या 04839 जोधपुर से दोपहर 13.50 बजे प्रस्थान कर सांय 16.05 बजे बालोतरा तथा 1...
Indian Railway, North Western Railways, Rail News, Indian Rail News, Uttar Paschim Railway News, Blog, Demand, Rail Khabar, Indian RailTales